नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इस घरेलू क्रिकेट सत्र में डीआरएस लाने के फैसले से बल्लेबाजों को अपनी तकनीक में सुधार करने में मदद मिलेगी।
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में बेंगलुरु (भारत ए बनाम भारत बी) और अनंतपुर (भारत सी बनाम भारत डी) में चल रहे मैचों के लिए डीआरएस उपलब्ध है।
अश्विन ने भारत डी के बल्लेबाज रिकी भुई की बल्लेबाजी तकनीक के बारे में बात करके अपनी बात को स्पष्ट किया, जिसमें उन्होंने पैड के पीछे बल्ला रखने की बात कही थी, जिसने अनंतपुर में उनके आउट होने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरे दिन के खेल में, भुई को इंडिया सी के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। प्रारंभ में, ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया, लेकिन भारत सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने डीआरएस का विकल्प चुना और निर्णय को आउट में बदल दिया गया।
“घरेलू क्रिकेट के लिए डीआरएस सिर्फ सही फैसले लेने के लिए नहीं है। कल शाम मानव सुथार के खिलाफ रिकी भुई का आउट होना एक ऐसे बल्लेबाज का क्लासिक उदाहरण है, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10/10 बार इस तकनीक का इस्तेमाल करके बच निकलता है। डीआरएस से पहले यह तकनीक गलत नहीं थी, लेकिन अब यह गलत है।”
“इस बल्लेबाज ने जो अनुभव किया कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति इस अनुभव के बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बना ले।”
अश्विन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “उसे यह समझने के लिए पूरी टेस्ट सीरीज की जरूरत हो सकती है कि उसे किस चीज पर काम करने की जरूरत है और उसका करियर खत्म हो सकता है। यह सिर्फ एक कारण से नहीं बल्कि कई कारणों से यह एक शानदार अनुभव है।”
भारत ए, अंडर-19 और बंगाल के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने भी ‘एक्स’ पर इस विषय पर बात की। “रणजी में पूर्ण डीआरएस जरूरी है!! इस बिंदु पर वापस आते हुए, कई नॉट आउट भी दिए गए हैं (खराब निर्णय) जिसने अतीत में करियर को परिभाषित किया है या स्थायी प्रभाव डाला है। तकनीक से अधिक बल्लेबाज/गेंदबाज/कप्तान डीआरएस के साथ स्वतंत्र रूप से खेल सकते हैं।”
अश्विन अगली बार एक्शन में तब दिखाई देंगे जब भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों के साथ अपने घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत करेगा, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच खेलेगा, उसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 22 नवंबर से 7 जनवरी, 2025 तक पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर