कोलकाता मामले में दोषियों को बचाने के लिए ममता सरकार ने सबूत मिटाए : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले में भाजपा प्रवक्ता तरुण चुघ ने कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों पर जानबूझकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है।

तरुण चुघ ने बुधवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने “जानबूझकर इस गंभीर मुद्दे पर मौन साध लिया है”, जबकि भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है और देश की भावनाओं का सम्मान करती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ममता बनर्जी सरकार की खिंचाई का जिक्र करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने कहा कि पुलिस दोषियों को बचाने और सबूतों को मिटाने का प्रयास कर रही है।

तरुण चुघ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और देश की भावनाओं का आदर करती है। केंद्र की मोदी सरकार कोलकाता रेप और हत्या मामले में पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी, यह हमारा वचन है। सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को जिस तरीके से फटकार लगाई है, सड़क से लेकर कोर्ट तक हर तरफ ममता बनर्जी की सरकार को या तो फटकार लग रही है या विरोध हो रहा है। अब सर्वोच्च न्यायालय में भी सिद्ध हो गया है कि ममता की निर्ममता वाली पुलिस ने बेटी के दोषियों को बचाने और सबूत को मिटाने का जघन्य अपराध किया है।”

वह आगे कहते हैं, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज बंगाल में जान और जहान दोनों खतरे में है। मान और सम्मान दोनों खतरे में है। इसके बावजूद तानाशाह ममता बनर्जी के अत्याचार रुक ही नहीं रहे हैं। मैं हैरान हूं कि इंडी गठबंधन के बाकी नेता चुप क्यों हैं? प्रियंका गांधी कहती थीं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, इस विषय पर उनकी रहस्यमय चुप्पी क्यों है। देश जानना चाहता है।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एसकेपी