कैमरून सड़क दुर्घटना में 8 की मौत, 50 से अधिक घायल

याउंडे, 4 सितंबर (आईएएनएस)। कैमरून में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि यह सड़क दुर्घटना क्षेत्र के दसचांग शहर में हुई। तेज रफ्तार यात्री बस के पहाड़ी से उतरते समय ब्रेक फेल हो जाने के कारण हादसा हुआ।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बस फोम्बन शहर से निकली थी और देश के सबसे बड़े शहर डौआला की ओर जा रही थी। चश्मदीद ने शिन्हुआ को बताया कि पीड़ितों में से कुछ छात्र छुट्टियों से लौट रहे थे। दुर्घटना के कारण की अभी भी जांच चल रही है।

देश के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, अफ्रीकी देश में हर साल लगभग 1,500 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। जून में कैमरून ने देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए थे। अतिरिक्त यातायात अधिकारियों की तैनाती समेत सख्त उपायों की शुरुआत करते हुए सड़क सुरक्षा और रोकथाम अभियान शुरू किया गया।

23 फरवरी को, कैमरून में एक राजमार्ग पर बस की दूसरे वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई थी। उस सड़क दुर्घटना में भी कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई थी।

कैमरून में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं जो अक्सर लापरवाही से गाड़ी चलाने, वाहनों और सड़कों की खराब स्थिति के साथ-साथ ओवरलोडिंग के कारण होती हैं।

–आईएएनएस

एसएम/एबीएम