एक सप्ताह में 30 हजार से अधिक अफगान शरणार्थी वापस घर लौटे

काबुल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान, ईरान और तुर्की से 30 हजार से अधिक अफगान शरणार्थी पिछले सप्ताह अपने वतन लौट आए हैं। शरणार्थी एवं प्रत्यावर्तन मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मुताबिक हक्कानी ने शुक्रवार को बताया कि अपने वतन लौटने वाले शरणार्थियों में से लगभग 2,500 पाकिस्तान से, लगभग 190 तुर्की से और बाकी ईरान से हैं।

स्थानीय मीडिया आउटलेट टोलोन्यूज के हवाले से समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक साल में कुल 1.78 मिलियन अफगान शरणार्थी विदेश से वतन लौटे हैं।

अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार बार-बार अफगान शरणार्थियों से विदेशों में शरणार्थी के रूप में रहना बंद करने तथा युद्धग्रस्त अपनी मातृभूमि के पुनर्निर्माण में योगदान देने के लिए घर लौटने का आह्वान कर रही है।

पिछले महीने मंत्रालय ने घोषणा की थी कि 12 महीनों के दौरान कुल 1,779,603 अफगान शरणार्थी पाकिस्तान, ईरान और अन्य देशों से अपने वतन लौट आए हैं।

मंत्रालय के उप मंत्री मावलवी अब्दुल रहमान रशीद ने एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, “यह उल्लेखनीय है कि वर्तमान में, हमारे विदेशों में 7 मिलियन शरणार्थी रह रहे हैं और अफगानिस्तान के अंदर 3 मिलियन विस्थापित हैं।”

अहादी के अनुसार, अफगान प्रवासियों और वापस लौटने वालों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए मंत्रालय ने इस अवधि के दौरान अपने साझेदार संगठनों, सात एजेंसियों और 14 शैक्षणिक संस्थानों के साथ 93 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहायता संगठनों के सहयोग से 7,88,000 से अधिक अफगान आंतरिक रूप से विस्थापित और वापस लौटे परिवारों को उक्त अवधि के दौरान वित्तीय, खाद्य सामग्री और गैर-खाद्य सामग्री प्राप्त हुई है।

–आईएएनएस

पीएसके/जीकेटी