उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद

लखनऊ, 22 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। पुलिस भर्ती बोर्ड के नोडल अधिकारी आर.एन. सिंह ने गुरुवार को बताया कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है तथा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।

सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नकल माफियाओं को रोकने के लिए परीक्षा की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी होगी। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा 81 केंद्रों पर होगी, जिनके लिए 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों पर आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। केंद्रों को तीन लॉक सिस्टम में बांटा गया है। हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसे एसीपी की निगरानी में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी गलत व्यक्ति को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी और थानाध्यक्ष ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करेंगे। परीक्षार्थियों के पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न हो, इसके लिए गहन जांच की जाएगी। एक हजार से अधिक कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं, साथ ही एसीपी और डीसीपी भी पूरी प्रक्रिया में शामिल रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस को भी बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक अभिसूचना इकाई मौजूद रहेगी और बिना जांच के कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को स्टोर किया जाएगा और 5 ड्रोन टीमों की मदद से निगरानी की जाएगी। गड़बड़ी की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 39,072 है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट परीक्षा केंद्रों के आसपास मौजूद रहेगी।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे