इंग्लिश चैनल में प्रवास‍ियों से भरी नाव पलटने से 12 की मौत

पेरिस, 3 सितंबर (आईएएनएस)। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि मंगलवार सुबह इंग्लिश चैनल में प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

डर्मैनिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जब वह बोलोग्ने-सुर-मेर में स्थापित बचाव केंद्र के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे। तब विमेरेक्स के पास पास-डी-कैलाइस में भीषण जहाज दुर्घटना हुई। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। दो लापता और कई घायल हैं।”

उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं लापता लोगों को ढूंढने और पीड़ितों की देखभाल करने का काम कर रही हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी तटरक्षक बल ने कहा कि घटना से 53 लोगों को बचा लिया गया है और 12 लोग मारे गए।

एक बयान में तटरक्षक बल ने कहा कि बचे हुए 53 लोगों में से कई को तत्काल उपचार की आवश्यकता है। उनके लिए बोलोग्ने-सुर-मेर में एक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

फ्रांसीसी तटरक्षकों ने कहा कि उन्हें मंगलवार की सुबह कैलाइस के दक्षिण-पश्चिम में कैप ग्रिस-नेज़ के तट पर एक नाव डूबने की सूचना मिली। इसके बाद पास में ही मौजूद एक बचाव पोत घटनास्थल पर पहुंच गया।

इसके तुरंत बाद, कई अन्य जहाजों को भी तैनात किया गया।इनमें मछली पकड़ने वाली दो नावें, फ्रांसीसी नौसेना की एक नाव और फ्रांसीसी जीवन रक्षक चैरिटी की एक नाव शामिल थीं।

नौसेना के एक हेलीकॉप्टर सहित अन्य हेलीकॉप्टरों को भी सेवा में लगाया गया।

बीबीसी के अनुसार, सोमवार की दुर्घटना के बाद 2024 में इंग्लैंड जाने की कोशिश में मरने वाले प्रवासियों की संख्या 37 हो गई है। फ्रांसीसी अधिकारियों ने बढ़ती मौतों के लिए तस्करों को जिम्मेदार ठहराया है, जो खस्‍ताहाल जहाजों पर बहुत अधिक लोगों को ठूंस देते हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी