आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ: केशव महाराज समेत ये खिलाड़ी हुए नॉमिनेट

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। आईसीसी ने गुरुवार को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स और श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को पुरुषों के पुरस्कार के लिए चुना गया है, जबकि महिलाओं में श्रीलंका की बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा, आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और आयरलैंड की सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस को चुना गया है।

महाराज, जो अप्रैल 2022 में पहले जीतने के बाद दूसरे प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की दौड़ में हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में ड्रॉ हुए टेस्ट की प्रत्येक पारी में चार विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन और दूसरी पारी में शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाज शामिल थे। उन्होंने गयाना में दूसरे टेस्ट में पांच विकेट चटकाए, जिसमें उनकी टीम 40 रन से जीती।

वेस्टइंडीज के नए गेंदबाज सील्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 12 विकेट लेने के बाद इस पुरस्कार के लिए दावेदार हैं, जिसमें गयाना में लिए गए नौ विकेट शामिल हैं, जिससे उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल करने और वेस्टइंडीज से इस प्रारूप में शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बनने में मदद मिली।

दूसरी ओर, वेल्लालागे ने वनडे में अपने प्रदर्शन के लिए पुरुषों की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ 2-0 की सीरीज जीत में 67, नाबाद 39 और दो रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। उन्होंने तीसरे मैच में 27 रन देकर पांच विकेट सहित सात विकेट भी लिए।

अगस्त के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित खिलाड़ी:

समरविक्रमा ने एशिया कप से अपने फॉर्म को आयरलैंड दौरे में भी बरकरार रखा। बाएं हाथ की इस स्टाइलिश खिलाड़ी ने डबलिन में खेले गए दो टी20 मैचों में 169.66 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए और बेलफास्ट में खेले गए तीन वनडे मैचों में 82.69 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए।

उन्होंने पहले टी20 मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 86 रन की मैच विजयी पारी खेली और दूसरे वनडे में 105 रन की पारी खेलकर वनडे में शतक बनाने वाली श्रीलंका की तीसरी महिला खिलाड़ी बनीं।

22 वर्षीय प्रेंडरगैस्ट आयरलैंड के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं, क्योंकि उन्होंने श्रीलंका को वनडे सीरीज़ में 2-1 से हराया था। पहले वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, 107 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली और 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए और दो कैच पकड़े, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने दो टी20 मैचों में 29 और 38 रन भी बनाए।

लुईस ने दो टी20 मैचों में 146.29 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए, जिसमें दूसरे मैच में 119 रन की पारी शामिल है, जो आयरलैंड के लिए इस प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने पहले वनडे में नौ रन बनाए, लेकिन क्वाड इंजरी के कारण वह सीरीज़ के बाकी दो मैचों से बाहर हो गईं।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर