अमेरिका में राहुल गांधी की भाजपा-आरएसएस पर टिप्पणियां सही : मृत्युंजय तिवारी

पटना, 10 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका में हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने डलास में कई कार्यक्रमों में भाजपा-आरएसएस पर टिप्पणियां की।

उनकी टिप्पणी पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सहमति जताई है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ठीक ही कह रहे हैं। यह देश सभी धर्मों का सम्मान करता है। इसलिए, देश में ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ कहा जाता है। राहुल गांधी ने आरएसएस को, बीजेपी को, केंद्र सरकार को, आईना दिखाया है। इस देश में किसी भी धर्म के खिलाफ, किसी के खिलाफ नफरत नहीं फैलानी चाहिए।”

उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी एकदम ठीक कह रहे हैं। 56 इंच का सीना, अच्छे दिन का सपना, सब इतिहास ही हो गया है। अब तो मोदी जी के ‘400 पार’ के नारों की भी जनता ने हवा निकाल दी। जनता ने मोदी जी को बैसाखी पर ला दिया। किस समय बैसाखी गिर जाए और किस समय सरकार गिर जाए, यही बात राहुल गांधी कर रहे हैं।”

चुनावों के समय कांग्रेस के खाते सीज करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं को केंद्र सरकार ने जिस तरीके से परेशान किया था, वह सभी को पता है। जनता ने हर जगह बीजेपी को, केंद्र सरकार को सबक सिखाने का काम किया है। जब उत्तर प्रदेश में आधे से कम सीटों पर बीजेपी सिमट गई। अयोध्या हार गई। प्रधानमंत्री का बनारस में जीत का मार्जिन कम हो गया। इसी से लग रहा है कि किस तरीके से जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को लगातार परेशान करके उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद राहुल गांधी को मिला है। राहुल गांधी ने सरकार को आईना दिखाया है। वह लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं। सरकार पर सवाल खड़ा करना उनका धर्म है। वह एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम/एबीएम