अबकी बार पैरालंपिक में भारत 25 से ज्यादा मेडल जीतकर टॉप-20 में रहेगा : देवेंद्र झाझड़िया

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक की बारी है जहां भारत ने 84 खिलाड़ियों का दल भेजा है। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 19 मेडल जीते थे। इस बार खिलाड़ियों से यह संख्या भी पार करने की उम्मीद की जा रही है। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि इस बार भारत 25 से ज्यादा मेडल जीतेगा।

देवेन्द्र झाझड़िया ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, जिस तरह से पिछले 3 सालों से खिलाड़ियों ने मेहनत की है। खिलाड़ियों की मेहनत और उनके ट्रेनिंग प्लान को देखते हुए मैं पीसीआई अध्यक्ष के तौर पर कह सकता हूं कि अबकी बार हम 25 से ज्यादा मेडल जीतेंगे और भारत टॉप-20 देशों की मेडल टैली में रहेगा।

सरकार और पीसीआई पैरालंपिक में खिलाड़ियों को किस प्रकार सपोर्ट कर रही है, इस सवाल पर झाझड़िया ने कहा, “मौजूदा सरकार खिलाड़ियों के लिए समर्पित है। विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद हमेशा से ही पैरा खिलाड़ियों को मिला है। इस बार हमारे जिन 84 सदस्यों का दल जा रहा है, उसमें 50 खिलाड़ी ऐसे हैं जो टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत तैयारी से आए हैं। 16 खिलाड़ी ऐसे हैं जो ‘पैरा इंडिया खेलो गेम्स’ का हिस्सा रहे हैं। इनके अलावा इन्होंने एमसीए ट्रेनिंग सेंटर में भी काफी तैयारी की है।

उन्होंने आगे कहा, “हम पैरालंपिक कमिटी के तहत सीनियर और जूनियर दोनों खिलाड़ियों को मदद करते हैं। स्पॉन्सरशिप के माध्यम से हम काफी खिलाड़ियों को लाभान्वित करते हैं। जूनियर खिलाड़ी हमारे लिए अहम है क्योंकि हम पेरिस पैरालंपिक के बाद 2028 और 2032 के पैरालंपिक को देख रहे हैं। उसके तहत हम 15-16 साल के खिलाड़ियों की मदद शुरू कर देते हैं ताकि वह 8-10 साल बाद देश के लिए बहुत बेहतर रिजल्ट दे सके।

पेरिस मेगा इवेंट के लिए तैयारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “बहुत अच्छी तैयारी चल रही है। विशेष तौर पर एथलेटिक्स में 38 खिलाड़ी जा रहे हैं। मुझे लग रहा है कि इस बार एथलेटिक्स में ही हम 10 मेडल के आसपास जीतेंगे।”

भारत पैरालंपिक में कितने गोल्ड मेडल जीतेगा, के सवाल पर देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा, “हमारा हर खिलाड़ी पदक का दावेदार है। किसी भी खिलाड़ी को यह नहीं कह सकते कि वह पदक नहीं जीत सकता है। हालांकि पैरालंपिक 200 देशों का कंपटीशन होता है। उस दिन जिसका प्रदर्शन बेहतर हुआ वह गोल्ड जीत जाता है। लेकिन मैं अपने खिलाड़ियों की तैयारी के हिसाब से कह सकता हूं कि इस बार हमारे बहुत अच्छे मेडल आएंगे। पिछली बार हमारे 5 गोल्ड मेडल थे, लेकिन इस बार उनकी संख्या और ज्यादा रहेगी।”

–आईएएनएस

एएस/