अंबाला, 22 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला छावनी में बना ‘अटल कैंसर केयर सेंटर’ कैंसर पीड़ितों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस हॉस्पिटल में आसपास के जिलों के मरीज भी आ रहे हैं। अस्पताल में रेडिएशन, कीमोथेरेपी और सर्जरी जैसी सुविधा उपलब्ध है।
अटल कैंसर केयर सेंटर के डायरेक्टर डॉ. यशपाल वर्मा ने बताया कि यह अस्पताल मई 2022 में शुरू हुआ था। उस समय से प्रतिदिन करीब 2,000 लोगों की ओपीडी होती है और दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक 50,000 से अधिक लोगों को इसकी सुविधा मिल चुकी है। हॉस्पिटल में रेडिएशन, कीमोथेरेपी और कैंसर की सर्जरी तीनों ही सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि सर्जरी को लेकर हमारे पास डेडिकेटेड टीम है, जिसमें गैस्ट्रो सर्जन और ब्रेस्ट सर्जन हैं। स्त्री रोग के सर्जन भी हैं। यहां पर न्यूरो सर्जन और प्लास्टिक सर्जन भी हैं।
यहां पर दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर हैं, जहां पर हर महीने 100 से ज्यादा ऑपरेशन होते हैं। बल्ड कैंसर को छोड़कर सभी तरह की कीमोथेरेपी होती है। यहां पर सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा भी उपलब्ध है।
अंबाला छावनी में बना अटल कैंसर केयर सेंटर ना केवल अंबाला बल्कि हरियाणा के आसपास के राज्यों के लोगों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है। मरीजों का निशुल्क इलाज होने से ना ही सिर्फ उनको नया जीवन मिल रहा है, बल्कि गरीब भी लाभांवित हो रहे हैं।
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अटल कैंसर केयर सेंटर को साल 2022 में शुरू करवाया था। इसका उद्घाटन जेपी नड्डा ने किया था।
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम