सिर्फ 11.75 लाख रुपये में खरीद सकेंगे यह बॉबर, जानिए कितना है दम

बाइक प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय और ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्‍फ ने भारतीय बाजार में बोनविले बॉबर का उन्नत संस्करण पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इसकी शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपये है। इस कीमत पर भारत में कई सेडान कारें (sedan car) और एसयूवी (suv) उपलब्ध हैं।

पहले से दमदार इंजन

कंपनी का कहना है कि 2021 बोनविले बॉबर में इंजन, तकनीक और उपकरण को और ज्यादा बेहतर किया गया है। इस नई बॉबर में ट्रायम्फ की अगली पीढ़ी का बोनविले 1,200 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी का कहना है कि 2021 बॉबर यूरो 5 की जरूरतों को पूरा करती है। इस बाइक में पिछली पीढ़ी की तुलना में कम उत्सर्जन होगा। साथ ही यह अधिक ईंधन दक्ष यानी माइलेज अधिक होगा।

इस वजह से दोबरा भारतीय बाजार में आई यह बाइक

इस बाइक को महज एक साल के भीतर दोबारा नए तेवर और कलेवयर में पेश किया गया है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक का कहना है कि भारतीय ग्राहकों के बीच ट्रायम्फ बॉबर की हमेशा मांग रही है और यही वजह है कि हमने एक साल के भीतर बॉबर को वापस लाने का फैसला किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *