पहली बार महिला के हाथ में होगी इस ऑटोमोबाइल कंपनी की कमान, जानिए कौन हैं सुमन मिश्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (एमईएमएल) ने सुमन मिश्रा को तत्काल प्रभाव से अपना मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है। वह महेश बाबु का स्थान लेंगी जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

इस जिम्मेदारी को निभा रहीं थी सुमन

सुमन मिश्रा पहले से महिंद्रा समूह का हिस्सा हैं और वह कंपनी के ऑटोमोटिव सेक्टर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बीआईए) के रूप में काम कर रही थीं। सुमन महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर को रिपोर्ट करेंगी।

सबसे कम उम्र की अधिकारियों में नाम

सुमन मिश्रा अपनी काबिलियत का लोहा दुनिया की दिग्गज कंपनी मेकेंजी और दवा कंपनी सिप्ला में भी मनवा चुकी हैं। वह इकोनॉमिक्स टाइम्स की 40 अंडर 40 में भी आ चुकी हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि सुमन के 20 साल का वैश्विक अनुभव है और उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। वह 2015 से महिन्द्रा समूह से जुड़ी हुई हैं।