खरीदना चाहते हैं टाटा की कार तो जल्द करें यह काम, कंपनी ने अगले महीने से दाम बढ़ाने का किया ऐलान

टाटा मोटर्स की कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी ने अगले महीने से दाम बढ़ाने का फैसला किया है। टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अगले सप्ताह से अपने यात्री वाहनों की पूरी शृंखला की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस्पात और दूसरी कीमती धातुओं सहित कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में इजाफा जरूरी हो गया है।

ऊंची लागत से दाम बढ़ाने को मजबूर

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष, यात्री वाहन व्यापार इकाई (पीवीबीयू) शैलेश चंद्र ने कहा कि हमने पिछले एक साल में इस्पात और कीमती धातुओं के दाम में बेहद तेज वृद्धि देखी है। चंद्र ने कहा कि कंपनी ने अब तक कच्चे माल की लागत में वृद्धि का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही ग्राहकों पर डाला है। लेकिन अंतर अभी भी काफी है और जरूरी वस्तुओं की कीमतें अभी भी ऊंची बनी हुई हैं। इसलिए अब हम अगले सप्ताह से कीमतों में बढ़ोतरी करने को मजबूर हैं।

कितना बढ़ेगा दाम

चंद्रा ने कहा, ‘हमने ग्राहकों पर सिर्फ 2.5 प्रतिशत भार डाला है, और शोरूम कीमत के आधार पर यह लगभग तीन फीसदी होगा। उन्होंने कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के मुकाबले यह बेहद कम है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ग्राहकों पर लागत में वृद्धि का बोझ नहीं डालना चाहती थी और यही वजह है कि विभिन्न उपायों के जरिए कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को कम करने के प्रयास किए गए। लेकिन अब दाम बढ़ाने को मजबूर हो गए हैं।