वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल ने लोहा-एल्यूमीनियम समेत कई अयस्कों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। जीएसटी काउंसिल की लखनऊ में हुई बैठक के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस इसमें कई मुद्दे पर चर्चा हुई।इससे टीवी,फ्रिज और कार समेत कई चीजें महंगी हो जाएंगी। कोरोना संकट शुरू होने के बाद टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत कारों के दाम में कई बार वृद्धि हो चुकी है। इस अवधि में लौह अयस्क करीब तीन गुना महंगा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है एक बार फिर इनसे बनने वाले उत्पादों के दाम जल्द बढ़ेंगे।
सभी तरह के पेन अब महंगे हो जाएंगे।
लोहा,तांबा, एल्यूमीनियम और जिंक अयस्क पर जीएसटी पांच फीसदी से बढ़ाकर 18 कर दिया गया है। कुछ विशेष तौर के गैर परंपरागत ऊर्जा उपकरणों पर जीएसटी की दर भी बढ़ाकर पांच फीसदी से 12 फीसदी कर दिया गया है। सभी तरह के पेन अब महंगे हो जाएंगे। उन पर दर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 कर दी गई है। कागज के कार्टून, बैग, पैकिंग कंटेनर्स पर दर 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है। वहीं प्लास्टिक व पालीयूरेथेन के वेस्ट पर दर पांच से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिए गए हैं। सभी तरह के कागज के कार्ड, कैटलॉग और प्रिंटेड वस्तुओं पर भी दर बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है।