सरकारी क्षेत्र के इस बैंक का मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़ा, सिर्फ तीन महीने में कमाए 1,126.78 करोड़ रुपये

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,126.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सरकारी क्षेत्र के बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी।

फंसे हुए कर्ज (एनपीए) में मामूली कमी के चलते पीएनबी का मुनाफा बढ़ा। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 506.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। पीएनबी ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 के दौरान उसकी कुल आय घटकर 22,026.02 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 23,298.53 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक का एनपीए मामूली सुधार के साथ 12.88 प्रतिशत पर आ गया, जो इससे एक साल पहले 12.99 प्रतिशत था।

पीएनबी ने बयान में कहा कि मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए दिसंबर, 2021 के अंत तक 97,258.67 करोड़ रुपये था, जबकि इससे एक साल पहले यह 94,479.33 करोड़ रुपये था। हालांकि, शुद्ध एनपीए अनुपात 4.03 प्रतिशत (26,598.13 करोड़ रुपये) से बढ़कर 4.90 प्रतिशत (33,878.56 करोड़ रुपये) हो गया।