मारुति ने ग्रांड विटारा में एक बड़ी खराबी आई सामने, कंपनी 11,177 इकाइयों को वापस मंगाया

देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने एसयूवी मॉडल ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयों को वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक इसमें एक खराबी की बात सामने आई है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि पिछली सीट की बेल्ट में कुछ तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए इन वाहनों को वापस मंगाने का फैसला किया गया है।

कंपनी ने कही यह बात

प्रभावित इकाइयों का विनिर्माण आठ अगस्त, 2022 से 15 नवंबर, 2022 के बीच हुआ था। ऐसी आशंका है कि ग्रांड विटारा की इन इकाइयों के पिछले सीट बेल्ट के ब्रैकेट आगे चलकर ढीले हो सकते हैं। इसी खामी को दूर करने के लिए इन वाहनों को वापस मंगाकर सही किया जाएगा। इस बारे में कंपनी की तरफ से वाहन मालिकों को अधिकृत डीलर वर्कशॉप पर लाने के बारे में सूचना दी जाएगी। वहां पर प्रभावित हिस्से का मुआयना कर मुफ्त में उसे बदल दिया जाएगा।

पिछले हफ्ते भी 17 हजार से अधिक कारें वापस लीं

मारुति ने पिछले हफ्ते भी अपने कुछ अन्य मॉडलों की 17,362 इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की थी। आठ दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बने इन वाहनों के एयरबैग कंट्रोलर को बदला जाएगा।