पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा,15 की मौत,60 लोग घायल

train accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया। अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के नजदीक टक्कर मार दी। इसमें 15 लोगों की मौत हो गयी है और 60 लोग घायल हैं। दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है।

ट्रेन के दो ड्रावर और गार्ड की भी मौत

इस हादसे में ट्रेन के दो चालक और एक गार्ड की भी जान गई है। मालगाड़ी ने यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहली नजर में हादसे की वजह मानवीय भूल प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की। उनको रुकने का सिग्नल दिया गया था लेकिन उन्होंने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। प्रारंभिक आधार पर यही वजह लग रही है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश मालगाड़ी के चालक की जान भी चली गई है। इस वजह से हमारे पास अभी कोई दूसरा प्रामाणिक तरीका नहीं है। अधिक जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।