बिहार में स्कूलों में छुट्टी को लेकर नए सिरे से तैयार किया जाएगा कैलेंडर, पर्व-त्योहार और महिलाओं पर होगा खास ध्यान, एसीएस ने बनाई कमेटी

holidays in schools in Bihar: शिक्षा विभाग में केके पाठक की जगह नए एसीएस बने एस सिद्धार्थ न केवल पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं बल्कि जमीनी हकीकत को देखकर फैसले कर रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं। सबसे महत्वपूर्ण स्कूलों में स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर के निर्धारण को लेकर कमेटी का निर्धारण है। इसमेंं पर्व-त्योहार और उसमेंं महिलाओं की सहभागिता को देखते हुए छुट्टियों को व्यावहारिक बनाया जा सकता है। यानी शिक्षकों को छुट्टियों को लेकर बहुत जल्द राहत मिलने वाली है।

छुट्टियों में कटौती को लेकर सरकार की हुई थी किरकिरी

उल्लेखनीय है कि स्कूलों में IAS के के पाठक ने स्कूल में छुट्टी की कटौती कर बिहार सरकार की काफी किरकिरी कराई थी। अब ACS डॉ. एस सिद्धार्थ ने इसके लिए एक नया रास्ता अपनाया है। शिक्षा विभाग में स्कूल कैलेंडर के लिए नई कमेटी बनाई है। स्कूल कैलेंडर 2024-25 के लिए यह कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी अवकाश तालिका का निर्माण करेगी। बिहार के पर्व-त्योहार खासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर कैलेंडर 2024-25 बनाएगी।

15 दिन में देनी कमेटि को रिपोर्ट

इस कमेटी को लेकर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग के सचिव कमेटी के अध्यक्ष होंगे। तीन सदस्यीय टीम में शिक्षा परियोजना निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सदस्य बनाए गए हैं। यह समिति 15 दिनों के अंदर कैलेंडर 2024-25 तैयार कर शिक्षा विभाग को सौंपेंगे। कैलेंडर 2024-25 पर शिक्षा मंत्री मुहर लगाएंगे।