Breaking News: NEET UG विवाद अभी थमा नहीं, अब UGC NET परीक्षा हुई रद्द

UGC-NET June 2024 exam canceled: देश में  NEET UG  ‌विवाद अभी थमा भी नहीं है कि बुधवार को केंद्र सरकार ने UGC-NET June 2024 (यूजीसी-नेट जून 2024) परीक्षा को रद्द करने का फैसला कर दिया। शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दा जाए। मंत्रालय ने कहा है कि अब नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जल्द सूचना जारी होगी। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है।

परीक्षा के बारे में मिली बड़ी खुफिया जानकारी

सूत्रों के मुताबिक सरकार को राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा के बारे में इनपुट मिले हैं। इसके आधार पर शिक्षा मंत्रालय ने NET June 2024 (यूजीसी-नेट जून 2024) परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। यह परीक्षा मंगलवार को दो पालियों मेंं आयोजित हुई थी।

NTA कराती है यूजीसी नेट की परीक्षा

जिस NEET UG परीक्षा में बड़ी धांधली को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है उसे NTA आयोजित करवाती है। वही NTA यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोज़न भी करवाती है। इसके अलावा इसबार परीक्षा का पैटर्न भी बदला हुआ था। पिछले कई साल से यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन हो रही थी। जबकि इस बार कागज पेन से ओएमआर शीट के जरिये हुई है।