ओलंपिक भागीदारी को लेकर अनुराग ठाकुर ने की उच्चस्तरीय बैठक

देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए भारतीय टीम की तैयारी और भागीदारी की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।

खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

ठाकुर ने चीयर4इंडिया अभियान की प्रगति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 13 जुलाई को शाम 5 बजे टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले एथलीटों के साथ बातचीत की तैयारियों पर भी चर्चा की ताकि उन्हें अगले खेलों में भाग लेने से पहले प्रोत्साहित किया जा सके। बैठक में युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे। बैठक में खेल सचिव रवि मित्तल, साई के महानिदेशक संदीप प्रधान, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष  नरिंदर बत्रा और खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।