हरियाणा के रेवाड़ी में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर अंधाधुंध फायरिंग, 2 की हालत गंभीर

रेवाड़ी, 23 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के रेवाड़ी में पटौदी रोड पर बदमाशों ने शुक्रवार दोपहर आईटीआई के सामने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर चार बदमाशों ने यह हमला किया है। इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बैठे दो लोगों को आठ गोलियां लगी हैं। चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए शहर के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की पहचान रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव के योगेश और साल्हावास के रविंद्र के रूप में हुई। योगेश को 6 और रविंद्र को 2 गोलियां लगी है। वारदात की सूचना पाकर एसपी, डीएसपी, सीआईए-1 प्रभारी सुमेर सिंह और सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

पुलिस ने बताया कि मां शीतला प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में योगेश और रविंद्र बैठे थे। तभी दो बाइक सवार चार बदमाशों ने वहां पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पटौदी की तरफ फरार हो गए। घटना के पीछे पुराने जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

वारदात में घायल योगेश के भाई अरुण ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में भी फायरिंग की गई थी। गांव के ही युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

–आईएएनएस

पीएसके/एएस