विश्व रोबोट सम्मेलन में ह्यूमनॉइड रोबोट का प्रस्तुत किया गया

बीजिंग, 23 अगस्त (आईएएनएस)। वर्ष 2024 विश्व रोबोट सम्मेलन चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। दुनिया में पहला शुद्ध इलेक्ट्रिक ड्राइव वाला पूर्ण आकार का ह्यूमनॉइड रोबोट सामने आया है, जो एंथ्रोपोमोर्फिक रनिंग कर सकता है।

बताया जाता है कि इस रोबोट का नाम थ्येनकोंग है, जिसकी ऊंचाई 173 सेमी है और वजन 60 किलोग्राम है। वह छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है और वॉइस कमांड को सटीक रूप से समझकर जटिल क्रियाओं को पूरा कर सकता है।

थ्येनकोंग नामक रोबोट सुरक्षा गश्ती कर सकता है और केशियर के रूप में ग्राहकों को भुगतान करने में मदद कर सकता है।

इसके साथ ही यह रोबोट मानव शरीर की गतिविधियों का जीवंत अनुकरण कर सकता है, जैसा कि नाचना, झुकना, नमस्ते कहना और चीजों को पकड़ना।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/