लुक्सर जेल पहुंचे मंत्री दारा सिंह चौहान, 3,200 से ज्यादा मुलाकाती भाई-बहनों ने बांधी राखी

ग्रेटर नोएडा, 19 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सोमवार को ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल पहुंचे थे। उन्होंने जेल का निरीक्षण किया और महिला बंदी से राखी भी बंधवाई।

रक्षाबंधन पर ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में 10 अलग-अलग शिफ्ट में 3,200 से ज्यादा मुलाकाती भाई-बहनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और राखी का पर्व मनाया।

कारागार मंत्री ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में पहुंचने के बाद उन्होंने निरीक्षण किया। जेल में बंद पुरुष और महिला बंदियों से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में बंद महिला और पुरुष कैदियों को उनके भाइयों और बहनों से मिलवाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। खाने-पीने के साथ-साथ उनके साथ बैठने और समय बिताने का भी प्रबंध किया गया। इस तरह की व्यवस्था अन्य त्योहारों में भी लागू होगी।

दारा सिंह चौहान ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन छुट्टी रहती है और उस दिन मुलाकात नहीं हो पाती है। जेल में बंद कैदी अपनी बहनों से राखी बंधवाने को तरस जाते हैं। हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि इस तरीके के किसी भी पर्व पर जेल में बंद कैदी मायूस नहीं होंगे। उन्होंने कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं और अन्य विषयों पर बातचीत की। उन्हें कैदियों से संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ।

इस दौरान जेल में बाकायदा टेंट लगाकर मुलाकात करने आए परिजनों से कैदियों को मिलवाया गया। उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम