चीन में पारगमन वीज़ा-मुक्त नीति का दायरा बढ़ा

बीजिंग, 19 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने सोमवार को उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने के विषय पर न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया।

इस मौके पर चीनी राष्ट्रीय आप्रवासन प्रशासन के उप प्रमुख ल्यू हाईथाओ ने कहा कि राष्ट्रीय आप्रवासन प्रशासन ने चीन आने में विदेशी लोगों को सुविधा देने के लिए क्रमशः 110 से अधिक नीति और कदम उठाए।

वीज़ा-मुक्त प्रवेश, वीज़ा-मुक्त पारगमन और बंदरगाह वीज़ा आदि नीतियों में सुधार जारी रहा। इससे चीन आने वाले विदेशी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बताया जाता है कि लोकप्रिय 144 घंटे तक पारगमन वीज़ा-मुक्त नीति का दायरा 37 बंदरगाहों और 54 देशों तक बढ़ाया गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/