वोल्वो का डबल धमाकाः भारत में पेश की नई हाइब्रिड एसयूवी और सेडान, सिर्फ इतनी है कीमत

वोल्वो (VOLVO) कार इंडिया ने मंगलवार को दो मॉडल एस90 (S90)और एक्ससी 60 (XC60) पेश किए। एस90 प्रीमियम सेडान है। जबकि एक्ससी60 दुनिया की सबसे बेहतरीन एसयूवी (SUV) में से एक है। ये दोनों मॉडल अपने बेतरीन और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के लिए पहले से लोकप्रिय हैं जिसमें और भी कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बार इसमें हाइब्रिड कार का आनंद भी उठा सकेंगे। वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि हमने इस साल तीन तिमाहियों में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे हमपर ग्राहकों के भरोसे का पता चलता है। इससे हमें नई कारों के साथ 2022 की शुरुआत से पहले एक सही नींव रखने में मदद मिली है।

कितनी है कीमत

नई एस90 बी5 इंस्क्रिप्शन सेडान और एक्ससी60 बी5 इंस्क्रिप्शन एसयूवी में 48 वोल्ट की बैटरी के साथ 1,969 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें 250 बीएचपी का पावर और 350 एनएम का टॉर्क है। जबकि 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर को स्डैंडर्ड रखा गया है। इनमें अडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) को और बेहतर किया गया है। एस90 बी5 इंस्क्रिप्शन सेडान फ्रंट व्हील ड्राइव है जबकि एक्ससी60 बी5 इंस्क्रिप्शन एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव है। कीमत की बात करें तो दोनों मॉडलों की शोरूम कीमत 61.9 लाख रुपये है।