दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इसके अलावा यूपी के सीएम ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है।
जानिए योगी ने शाह-नड्डा से क्या कहा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मिलकर उन्हें मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी सरकार बनने और उसमेंं केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी है। इसके अलावा वर्तमान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी केंद्रीय मंत्री बनने पर योगी ने बधाई दी है।
नितिन गडकरी से भी मिले योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी दिल्ली स्थिति उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान योगी ने गडकरी को केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी।