कभी समाज के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने वाला राजपूत समाज पिछले कुछ वर्षों में आगे बढ़ी जाति की राजनीति में पिछड़ता जा रहा है। इसका असर इस समाज के चहुमुखी विकास पर भी हुआ है। ऐसे में समाज से जुड़े कुछ बुद्धिजीवियों ने पिछले कुछ वर्षों से राजपूत बिरादरी के तमाम क्षेत्रों से जुड़े अगुओं को एक मंच पर लाकर अपनी बिरादरी के लोगों के बीच आगे बढ़ने का हुनर साझा करने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में राजपूताना समाज दिल्ली देश की राजधानी में 25 अगस्त को एक सम्मलेन का आयोजन क रहा है।
कुछ इस तरह दिया निमंत्रण
ओनाड सिंह शेखावत,अध्यक्ष राजपुताना समाज दिल्ली और जितेन्द्र नारायण सिंह, नोएडा ने भेजे निमंत्रण में कहरा कि इस कार्यक्रम के लिए आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप स्वयं पधारें और अपने पहचान वाले सभी राजपूत बंधुओं को स-परिवार लाने की कोशिश करें, क्योंकि यह एक ऐसा मंच है जिसमे आपकी मुलाक़ात समाज के नेताओ, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक सरोकार को समर्पित समाज रत्नो से होगी। इसलिए आप अपना विशेष प्रयत्न करके बंधुओं, युवाओं और मातृशक्ति को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे लेकर पधारें, ऐसी मेरी आपसे अपेक्षा रहेगी।