टाटा सफारी,एमजी हेक्टर और महिंद्रा XUV 700 का खेल खत्म करने आ गई हुंडई की नई अलकजार,दाम सुनकर खरीदने दौड़ जाएंगे शोरूम

हुंडई मोटर इंडिया ने नई अलकजार का इंतजार खत्म कर दिया है। सोमवार को हुंडई ने नई फीचर लोडेड अलकजार को बाजार मेंं उतार दिया। शुरुआती कीमत इतनी कम रखी गई है कि टाटा सफारी, एमजी हैक्टर और महिंद्रा XUV 700 को खरीदने की योजना बना रहे लोग हुंडई के शोरूम दौड़ पड़ेंगे।

गुरुग्राम, 9 सितंबर, 2024: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) ने आज 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अपनी बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR को लॉन्च किया। ट्रैवल एक्सपीरियंस को रीडिफाइन करते हुए यह 6 एवं 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी भव्यता, कंफर्ट एवं कन्वीनियंस, टेक्नोलॉजी, एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ ग्राहकों के हर सफर को समृद्ध करेगी।

कंपनी ने किया यह बड़ा खुलासा

इस लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में हम अपने डायवर्स एवं वर्सटाइल प्रोडक्ट्स के माध्यम से ग्राहकों के अनुभव को निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को समझने और साथ ही उनकी उम्मीदों के अनुरूप बदलाव करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम अपनी इस इंटेलीजेंट, वर्सटाइल और इंटेंस एसयूवी को लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं, जो एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंडनेस, कंफर्ट एवं कन्वीनियंस को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि इस एसयूवी से हमारे ग्राहकों को यूनीक वैल्यू एक्सपीरियंस होगा।’

बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR – इंटेलीजेंट, वर्सटाइल, इंटेंस

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ग्राहकों को अनूठा मोबिलिटी एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध है। बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR के लिए टैगलाइन रखी गई है ‘इंटेलीजेंट, वर्सटाइल, इंटेंस’, जिसने अनूठे तरीके से इस एसयूवी के डीएनए को अपने अंदर समाया है।

इंटेलीजेंट- इस शब्द से इस एसयूवी में प्रोग्रेसिव न्यू एज टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर्स का पता चलता है

वर्सटाइल- यह स्पेस, सीटिंग और अलग-अलग तरह के रास्तों पर आसानी से चलने की इसकी ब्रॉड फंक्शनैलिटी को दर्शाता है

इंटेंस – इस शब्द से एसयूवी के बोल्ड स्टांस का पता चलता है, जो इसे सबसे खास बनाता है और सड़क पर इसकी मौजूदगी को सबसे अलग करता है

दिल लुभा लेने वाला डिजाइन

बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR को ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ के आधार पर बनाया गया है, जो भारत की सड़कों पर राज करने के लिए तैयार है। खूबसूरती से तैयार यह एसयूवी स्पेशियस, वाइडर और टॉलर है, जिससे इसकी रोड प्रजेंस दमदार होती है। प्रीमियम 6 एवं 7 सीटर एसयूवी में नई H-शेप्ड एलईडी डीआरएल, खास क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप, ऑल न्यू हुड डिजाइन, नई स्किड प्लेट के साथ रग्ड फ्रंट बंपर और नया डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल दिया गया है। ये खूबियां निश्चित तौर पर हर किसी की निगाह को अपनी ओर मोड़ने में सक्षम हैं।

क्या है खास

  • 6 एवं 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR के साथ मिलेगी इंटेंस, पावरफुल और फन-टु-ड्राइव परफॉर्मेंस
  • 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डीसीटी) और 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) से लैस
  • बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन से इसे मिलता है वाइडर और टॉलर स्टांस, जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी दमदार बनती है
  • इंटीरियर्स इसके केबिन के अंदर शांत, हाई-टेक और आरामदायक अनुभव देते हैं
  • आरामदायक अनुभव के लिए दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीट के साथ दूसरी पंक्ति में थाई कुशन एक्सटेंशन, सीट्स में बेहतर कुशनिंग और बोलस्टरिंग, विंग टाइप हेडरेस्ट जैसे कुछ नए फीचर्स भी पेश किए गए हैं
  • बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR में एनएफसी टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल की भी है
  • 19 फीचर्स के साथ ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस से ड्राइविंग सेफ्टी, कन्वीनियंस और पार्किंग सेफ्टी सुनिश्चित होती है