Neet ug -Ugc net: पेपर लीक मामला बेहद पेचीदा होता जा रहा है और अब नौबत यहां तक आ गई है कि इसकी जांच कर रही सीबीआई टीम पर भी हमला कर दिया गया। खबरों के मुताबिक यूजीसी-नेट परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई (cbi) की एक टीम पर बिहार के नवादा में स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस की लेनी पड़ी मदद
अधिकारियों ने बताया कि भीड़ सीबीआई के वाहनों के चारों ओर जमा हो गई और अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने स्थानीय थाने को फोन किया, जिसके बाद राजौली थाने से पुलिसकर्मी भेजे गए। स्थानीय पुलिस ने हमले में कथित रूप से शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।