Shweta Tiwari: आए दिन अपनी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से चर्चा में बनी रहने वाली ब्यूटी सेनसेंशन और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने फैंस को एक एक बड़ी खुशखबरी दी। साथ ही यह भी कहा कि इसे और ज्यादा दिन छुपाना सही नहीं है। श्वेता तिवारी इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद ही दी है।
“एक मैं और एक दो” का किया ऐलान
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपने अपकमिंग हिंदी कॉमेडी प्ले “एक मैं और एक दो” का ऐलान करते हुए खुशी महसूस हो रही है। लाफ्टर और इमोशन के रोलरकोस्टर के लिए तैयार हो जाइए। मैं अब बाकी कलाकारों से मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती! क्या कोई अंदाजा लगा सकता है कि वे कौन हो सकते हैं?’
क्या है ये “एक मैं और एक दो” बला
आपको बता दें कि ब्यूटी सेनसेंशन श्वेता तिवारी एक नया प्ले करने जा रही है। इसका नाम है- एक मैं और एक दो। यह एक कॉमेड्री ड्रामा प्ले होगा, जिसका प्रीमियर 6 जुलाई को शाम 7:30 बजे सेंट एंड्रयू और 7 जुलाई को शाम 7 बजे रंगशारदा में होगा।