यामहा की नियो-रेट्रो स्टाइल बाइक FZ-X को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। यामहा ने भारत में FZ-X को लॉन्च कर दिया है। सिर्फ एक हजार रुपये में इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1,16,800 रुपये है।
तीन रंगों में मिलेगी यह दमदार बाइक
Yamaha FZ-X तीन रगं में उपलब्ध होगी। बिना ब्लूटूथ वाले मॉडल का दाम जहां 1,16,800 रुपये होगी। वहीं ब्लूटूथ कनेक्टीविटी वाले मॉडल की कीमत 1,19,800 रुपये होगी। इस कीमत में फीचर्स और लुक में यह 250 सीसी बाइक को सीधी टक्कर दे सकती है।
दमदार फीचर्स से लैस
इंजन की बात करें तो Yamaha FZ-X बाइक में एक नया 149cc एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 12.2bhp की अधिकतम पावर और 13.3nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन ऑफर किया गया है। इसके साथ ही इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा सर्कुलर स्पलिट LED डे टाइम रनिंग लाइट, पिलियन ग्रैब रेल दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे हाईटेक फीचर्स समेत कई अन्य दमदार फीचर्स हैं। इसकी लंबाई 2,020 मिमी, चौड़ाई 785 मिमी और ऊंचाई में 1,115 मिमी है।