Earthquake in Delhi NCR: भूकंप के तेज झटके से कांपा दिल्ली एनसीआर

Earthquake in Delhi NCR: भूकंप के तेज झटके से कांपा दिल्ली एनसीआर। दिल्ली एनसीआर से एक बड़ी खबर आ रही है। सोमवार की सुबह अचानक लोगों की नींद भूकंप के तेज झटके से खुली। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर पैमाने पर 4 की तीव्रता होने के बावजूद झटका बेहद तेज था।

ऐसा लगा मानों घर के बगल से ट्रक गुजर रहा हो

Earthquake in Delhi NCR भूकंप के तेज झटके से कांपा दिल्ली एनसीआर। सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटके से दिल्ली वालों की नींद खुली। लोग भूकंप के तेज झटके से सहम गए और घरों से बाहर निकल गए। ऐसा लगा जैसे घर के बगल से ट्रक गुजरा हो। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर की तीव्रता महज 4 थी। लेकिन इसका केंद्र जमीन के महज पांच किसी के नीचे था। इसकी वजह से तेज झटके मजसूस हुए। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।