जियोसिनेमा पर पेरिस 2024 का सबसे व्यापक और बेमिसाल ओलंपिक कवरेज

मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस 2024 के आधिकारिक प्रसारण और डिजिटल पार्टनर वायकॉम18 ने भारत में अब तक की सबसे बड़ी और सबसे इमर्सिव ओलंपिक प्रेजेंटेशन की घोषणा की है। इसमें कई खेलों में भारत के लिए ओलंपिक पदक जीत चुके पूर्व चैंपियनों द्वारा किया जाने वाला प्रेजेंटेशन शामिल है। 20 कंकररेंट फीड और चैंपियन ओलंपियनों के साथ व्यापक कवरेज 26 जुलाई, 2024 से स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर और जियोसिनेमा पर निःशुल्क शुरू होगा।

नेटवर्क ने अपनी कैम्पेन फिल्म ‘दम लगा के… हईशा’ भी लॉन्च किया है, जिसमें ओलंपिक को बिल्कुल अलग तरह से पेश किया गया है।

पहली बार, भारत में ओलंपिक कवरेज को जियोसिनेमा पर 20 कंकररेंट फीड्स में निःशुल्क प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे प्रशंसक अपने पसंदीदा डिवाइस पर कभी भी, कहीं भी ओलंपिक खेलों में अपने पसंदीदा एक्शन और भारतीय खिलाड़ियों के परफार्मेंस को देख सकेंगे। प्रेजेंटेशन में 17 खेलों से जुड़े फीड्स और तीन क्यूरेटेड फीड्स होंगे, जो 4के में उपलब्ध होंगे। क्यूरेटेड फीड्स में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक इंडिया फीड शामिल होगी, जो दर्शकों को मैदान पर होने वाली भारतीय दल की सभी गतिविधियों को देखने की आज़ादी देती है।

इसके अलावा पहली बार महिला एथलीट फ़ीड पेश किया जाएगा, जो खेलों के दौरान विशेष रूप से महिला ओलंपियन की यात्रा को कैप्चर करेगी। खास तौर पर तैयार फ़ीड में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ग्लोबल एक्शन फ़ीड भी होगी, जिससे दर्शक पेरिस 2024 के दौरान दुनिया के बेहतरीन एथलीटों को एक्शन में देख सकेंगे।

लीनियर प्लेटफ़ॉर्म पर, स्पोर्ट्स18-1, स्पोर्ट्स18-1 एचडी, स्पोर्ट्स18-2 भारत पर केंद्रित फ़ीड चलाएंगे जबकि ग्लोबल एक्शन स्पोर्ट्स18-3 पर उपलब्ध होगा। स्पोर्ट्स18-1 और स्पोर्ट्स18-1 एचडी अंग्रेजी में खेलों को पेश करेंगे, जबकि तमिल और तेलुगु भाषा बटन पर उपलब्ध होंगे। स्पोर्ट्स18-2 पेरिस 2024 को हिंदी भाषा में पेश करेगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के फ्लोट पर एक डेडिकेटेड कैमरा फ़ीड होगी, जो दर्शकों को भारतीय दल का रिंग-साइड व्यू देगी। इसके अलावा, दर्शक स्टूडियो के एक डोमेन विशेषज्ञ के जरिये अपने परिवार के सदस्यों के साथ लाइव साक्षात्कार के साथ भारतीय पदक के क्षणों की कवरेज का आनंद ले सकेंगे।

भारत की पहली महिला कुश्ती ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक),बीजिंग 2008 कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह के साथ पेशकर्ताओं में शामिल होंगी। इसके अलावा पेशकर्ताओं में चार बार की ओलंपियन और छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला सानिया मिर्ज़ा के साथ राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सोमदेव देववर्मन भी शामिल होंगे। यही नहीं, दुनिया के सातवें नंबर के लॉन्ग जंपर और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मुरली श्रीशंकर ओलंपिक के दौरान वायकॉम18 के विशेषज्ञ के रूप में बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे।

स्टूडियो लाइन-अप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रसकिन्हा, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शटलर परुपल्ली कश्यप, कई एशियाई खेलों के पदक विजेता और विश्व युगल चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता स्क्वैश आइकन सौरव घोषाल और भारत के दो बार के ओलंपिक तीरंदाज अतानु दास भी पेशकर्ताओं में शामिल होंगे।

चार साल में एक बार होने वाले इस खेल उत्सव की अगुवाई में, पेरिस 2024 के आधिकारिक प्रसारण और डिजिटल पार्टनर वायकॉम 18 ने ओलंपिक खेलों के लिए अपनी कैम्पेन फिल्म ”दम लगा के…हईशा” भी लॉन्च की। कैंपेन फिल्म ओलंपिक के सिद्धांत पर आधारित है, जो पहले कभी नहीं देखी गई है।

–आईएएनएस

आरआर/