कोलकाता के बाहरी इलाके में होजरी और आइसक्रीम फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कोलकाता, 12 जुलाई (आईएएनएस)। कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में जेसोर रोड पर शुक्रवार सुबह एक होजरी और एक आइसक्रीम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग का पता सुबह-सुबह ही लगा और बाद में इसने दोनों फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों फैक्ट्री एक-दूसरे से सटी हुई थी।

चूंकि फैक्ट्री से जुड़े गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे, इसलिए आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

शुरू में, 20 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया। हालांकि, कुछ ही देर बाद पांच और दमकल गाड़ियां भी आ गईं।

स्थानीय लोगों ने मीडियाकर्मियों से शिकायत की कि आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया गया था, लेकिन दमकल गाड़ियों के पहुंचने में देरी हुई, जिससे आग और फैल गई।

मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने आग को बगल की ऊंची इमारत तक फैलने से रोका।

उन्होंने कहा, “रात की शिफ्ट में काम करने वालों ने सबसे पहले आग को देखा और सभी लोग तुरंत फैक्ट्री परिसर से बाहर निकल गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमारा काम आग पर काबू पाना है।”

दमदम नगर पालिका के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि अगर आग बगल की इमारत या फैक्ट्री से सटे कॉलेज तक फैल जाती तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।

उन्होंने कहा, “धीरे-धीरे आग पर काबू पाया जा रहा है।”

–आईएएनएस

एसकेपी/