पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल में 20 छात्र घायल

मुर्शिदाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल में 20 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

गुरुवार को बारिश के दौरान मुर्शिदाबाद के डोमकल स्थित भागीरथपुर हाई स्कूल के परिसर में एक पेड़ पर बिजली गिरने से 20 से ज्यादा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस समय बिजली गिरी, उस समय कक्षा में छात्रों की पढ़ाई चल रही थी।

हादसे के बाद घायल छात्रों को डोमकल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सभी घायल छात्र खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी