भारती वाहन कंपनी महिंद्रा एड महिंद्रा की एक्सयूवी 700 ( Mahindra XUV 700) को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। एक दिन पहले बेंगलोरु के एक शोरूम में पहुंची इस एसयूवी को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी और इसकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार हो गए थे। वहीं गुरुवार को बुकिंग शुरू होते ही इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कंपनी के बयान के मुताबिक सिर्फ 57 मिनट में इसकी 25000 बुकिंग हो गई।
कंपनी ने क्यों किया दाम बढ़ाने का ऐलान
कंपनी ने नए उत्पाद की पहली 25,000 इकाइयों के लिए शुरुआती कीमतों की घोषणा की थी। इसके अनुसार यह 11.99 लाख रुपये से 22.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। नए मूल्य के साथ अगले दौर की बुकिंग अब 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे खुलेगी। इसकी कीमत अब 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। एक्सयूवी 700 डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ और पांच और सात सीटर क्षमता में उपलब्ध है।
कंपनी के सीईओ ने कही यह बड़ी बात
एमएंडएम के सीईओ (वाहन इकाई) विजय नाकरा ने कहा कि हमने गुरुवार की सुबह 10 बजे बुकिंग खोली। हम प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं और वास्तव में हम रोमांचित हैं कि हमें इसके शुरू होने से 57 मिनट के रिकॉर्ड समय में 25,000 एक्सयूवी 700 के लिए बुकिंग प्राप्त हुई हैं।