बीजिंग, 13 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को 11वें पेइचिंग शांगशान मंच को बधाई पत्र भेजा। उन्होंने आशा जताई कि यह मंच समानता, खुलेपन, समावेश और पारस्परिक सीख की भावना जारी रखकर समानताएं एकत्र करेगा, पारस्परिक विश्वास गहराएगा और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों के निपटारे और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए अधिक बड़ा और नया योगदान देगा।
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि विश्व अभूतपूर्व बदलाव से गुजर रहा है। सुरक्षा और स्थिरता के प्रति वैश्विक जनता की आकांक्षा के प्रति चीन वैश्विक सुरक्षा पहल लागू कर विभिन्न पक्षों की समानताएं बनाने, अंतरराष्ट्रीय मुठभेड़ की जड़ मिटाने और एक साथ चिरस्थायी शांति व सौर्वभौमिक सुरक्षा वाली दुनिया के निर्माण के लिए निरंतर कोशिश कर रहा है।
ध्यान रहे 11वां पेइचिंग शांगशान मंच 13 सितंबर को उद्घाटित हुआ, जिसका मुख्य विषय ‘एक साथ शांति स्थापित कर भविष्य साझा करना’ है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/