मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में वृद्ध की मौत, परिजनों ने भीड़ में दम घुटना बताया वजह

वृंदावन, 18 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बांके बिहारी मंदिर में काफी भीड़ के चलते एक वृद्ध श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक मामचंद सैनी (65) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले थे। वह अपने साथियों के साथ ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गई थी। मंदिर के गेट पर अधिक लोगों के एकत्रित होने की वजह से वृद्ध श्रद्धालु को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और उनकी तबीयत बिगड़ गई।

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल पुलिस की मदद से मंदिर की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के अनुसार अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

डॉ शशि रंजन ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर की एंबुलेंस से पीड़ित को लाया गया था। उनके साथ पुलिसकर्मी और कुछ परिचित लोग भी मौजूद थे। डॉक्टर की टीम ने वृद्ध की जांच की और पाया कि उसकी मौत हो चुकी है।

मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजन और पुलिस के अनुसार भीड़ में दम घुटने से वृद्ध जमीन पर गिर गए थे और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मंदिर प्रबंधन और वहां मौजूद लोगों से घटना की पूछताछ कर रही है।

–आईएएनएस

एसएम/एएस