थाईलैंड: राजा की मंजूरी के बाद पैटोंगटार्न शिनावात्रा बनीं देश की पीएम

बैंकॉक, 18 अगस्त (आईएएनएस)। थाईलैंड के नए प्रधानमंत्री के लिए पैटोंगटार्न शिनावात्रा को नियुक्त किया गया है। रविवार को प्रतिनिधि सभा के महासचिव अर्फात सुकानन ने घोषणा की है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की सुबह मुख्यालय में फेउ थाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान अर्फ़त ने शाही आदेश दिया कि पैटोंगटार्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने संसद में 16 अगस्त को बहुमत भी प्राप्त किया था।

37 वर्षीय पैटोंगटार्न शिनावात्रा देश की सबसे कम उम्र की और दूसरी महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं।

पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने श्रीथा थाविसिन का स्थान लिया, जिन्हें 14 अगस्त को एक आपराधिक रिकॉर्ड वाले कैबिनेट सदस्य की नियुक्ति से संबंधित नैतिक उल्लंघनों के कारण संवैधानिक न्यायालय द्वारा पद से हटा दिया गया था।

दो बच्चों की मां पैटोंगटार्न शिनावात्रा अब प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाली हैं। अपने परिवार की वो तीसरी सदस्य हैं जो ये जिम्मेदारी निभा रही हैं। उनसे पहले उनके पिता, चाची भी इस पद पर रहे थे। उनकी चाची देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रही हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर