नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल और श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान खेल दिवस पर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को एक फिट राष्ट्र बनाना है। उनके फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना प्रत्येक नागरिक के लिए एक कार्यक्रम है और मैं आप सभी को इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस राष्ट्रव्यापी उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि जो खेलता है, वो खिलता है। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में खेलों को उत्साहित करने की दिशा में अनेकों कदम उठाए, जिसके परिणाम हमें जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहे हैं। युवाओं का रुझान भी खेलों की ओर बढ़ रहा है।”
खेल मंत्री ने कहा, “एक घंटे हम सभी भारतवासी बाहर जाकर खेलें। खेलों को प्रोत्साहित करें। फिट इंडिया अभियान को तेजी दें। ऐसा करके हम खुद को फिट रख सकेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें संतुलित और स्वस्थ जीवन बनाए रखने में खेल मदद कर सकते हैं। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खेलों में शामिल होने और एक फिट और सक्रिय भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम उठाने की अपील की।”
उल्लेखनीय है कि हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। हर साल, राष्ट्रीय खेल दिवस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश को गौरवान्वित करने में उनके योगदान के लिए हमारे खेल नायकों को एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है।
–आईएएनएस
एसएचके/एएस