बीजिंग, 13 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राजकीय औषधि प्रशासन के प्रमुख ली. ली. ने शुक्रवार को राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में भाग लिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से अगस्त तक देश ने दवाओं के कुल 20,969 बैचों के नमूने लिए। इनकी योग्यता दर 99.43 प्रतिशत है। दवा सुरक्षा की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि चीन सरकार औषधि सुरक्षा की गारंटी करने के लिए व्यापक पर्यवेक्षण करती है। जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता और उपचारात्मक प्रभाव का मूल्यांकन बढ़ाया जा रहा है, ताकि दवा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/