कुपवाड़ा में महिलाओं ने सैनिकों के साथ मनाया रक्षाबंधन, जवानों ने दिया सुरक्षा का भरोसा

कुपवाड़ा, 19 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की स्थानीय महिलाओं ने पटाहिरी गैरीसन में सैनिकों को राखी बांधी। महिलाओं ने सैनिकों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।

अपने परिवारों से दूर रहने वाले जवानों ने भी महिलाओं के इस कदम की सराहना की और महिलाओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जवानों ने महिलाओं को उपहार भेंट किए और बहनों की रक्षा में हर परिस्थिति में डटे रहने और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने की कसम खाई।

यह आयोजन विभिन्न संस्कृतियों और देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच प्राकृतिक बंधन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कुपवाड़ा की महिलाओं द्वारा सैनिकों को राखी भेजना एक संदेश है कि देश की बहनें सुरक्षाबलों के अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हैं, जो दिन-रात सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।

देश भर में आज रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस मौके पर महिलाओं ने जगह-जगह पर सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की। महिलाओं ने सीमा पर तैनात जवानों और पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, जो देश की सुरक्षा में तैनात हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने सैनिकों और पुलिसकर्मियों को मिठाई तथा उपहार भी दिए। सुरक्षाबलों और पुलिस जवानों ने भी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे