आधे से अधिक ओलंपिक प्रसारक कर रहे हैं अलीबाबा क्लाउड तकनीक का उपयोग : थॉमस बाख

बीजिंग, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने एक साक्षात्कार में कहा कि पेरिस ओलंपिक-2024 की आधे से अधिक प्रसारक कंपनियां अलीबाबा क्लाउड तकनीक का उपयोग कर रही हैं। इससे दर्शकों का ओलंपिक देखने का अनुभव ज्यादा अच्छा बना है।

थॉमस बाख ने कहा कि अलीबाबा ने ओलंपिक खेलों के आयोजन और टीवी प्रसारण में बहुमूल्य योगदान दिया है। वह अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से खासकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता और क्लाउड प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, खेलों के भविष्य में और भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

इससे पहले, ओलंपिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (ओबीएस) ने घोषणा की कि पेरिस ओलंपिक में अलीबाबा क्लाउड और ओबीएस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ओबीएस लाइव क्लाउड पारंपरिक उपग्रह सिग्नल ट्रांसमिशन को पार कर जाएगा और ओलंपिक खेलों के लाइव प्रसारण सिग्नल के लिए मुख्य वितरण विधि बन जाएगा।

बताया जाता है कि ओलंपिक खेलों के वैश्विक भागीदार के रूप में, अलीबाबा के पास क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के अधिकार हैं। उनमें से, एआई क्लाउड कंप्यूटिंग ओलंपिक खेलों के व्यापक डिजिटल परिवर्तन का समर्थन कर रहा है, जिसमें ओलंपिक आयोजन संचालन, प्रसारण सेवा, प्रतियोगिता स्थलों में बिजली की खपत का अनुकूलन और ऐतिहासिक तस्वीरों व छवियों की बहाली एवं संरक्षण आदि शामिल हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/