उत्तराखंड में आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं : हरीश रावत

हल्द्वानी, 12 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत ने राज्य में आपदा को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास आपदा से निपटने के लिए कोई रोडमैप नहीं है।

हरीश रावत शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे। यहां पर उन्होंने राज्य में आई आपदा को लेकर सरकार और उसकी सरकारी मशीनरी पर सवाल खड़े किए।

हरीश रावत ने कहा, “उत्तराखंड के अंदर आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह फेल है। अगर हल्द्वानी की बात की जाए तो गौला नदी सहित रकसिया और कलसिया नाले को लेकर जिला प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं है।”

पूर्व सीएम से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, स्टेडियम के पास भारी मात्रा में भू कटाव हुआ है। उनकी सरकार में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट बनाया गया था, जिसे भाजपा सरकार ने इंप्लीमेंट नहीं किया।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, इसके अलावा पीडब्लूडी विभाग तीन-चार दिन तक सड़क नहीं खोल पा रहा है। जोशीमठ हाईवे अब तक नहीं खुल पाया है। हमारे पूर्व विधायक भी वहां फंसे हुए हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। समस्याओं के चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होने वाली है। यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। सावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों, विधायकों और निगम अफसरों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कुछ सुझाव दिए जिसमें मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान देने के निर्देश भी शामिल हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/एसकेपी